ग्राम गोरधा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की मासिक बैठक का आयोजन
कुशायता,30 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) निकतवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर शनिवार को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मासिक बैठक डॉ चिकित्सा अधिकारी तनु प्रिया सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस अवसर पर मौसमी बीमारियों और बदलते मौसम को देखते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की और मौसमी बीमारी के बारे में प्रचार प्रसार करना, मौसमी बीमारियों के बढ़ते हुए मरीजों का ध्यान रखते हुए घर-घर जाकर सर्वे करवाने, परिवार कल्याण कार्यक्रम पुरुष महिला को परिवार नियोजन का प्रचार प्रसार करने एवं योग्य व्यक्ति को गर्भनिरोधक का साधन उपलब्ध कराने तथा परिवार नियोजन नसबंदी के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र पर पोर्टल पर प्रतिदिन एवं मासिक डिलीवरी को समय बंन्द रूप से कार्य करें| मासिक बैठक में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरधा के डां, तनु प्रिया सेनी,पदेन सदस्य लीला देवी मीणा, सदस्य राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र गोपाल पुरा के ए,एन,एम,राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र कुशायता के ए,एन, एम, अनुराधा,राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र मोटालाव के ए, एन, एम, प्रियंका मीणा, राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र बिसुदनी के ए, एन, एम, सुमित्रा भील, रामरस्सी वैष्णव आशा सहयोगिनी आंगनवाड़ी, मंजू देवी मेघवंशी आशा सहयोगिनी आंगनबाड़ी केंद्र गोरधा,माया लोहार आशा सहयोगिनी आंगनवाड़ी केन्द्र सोकिया का खेडा, निर्मला मीणा आशा सहयोगिनी आंगनबाड़ी केंद्र चिकलिया, वंदना शर्मा आशा सहयोगिनी आंगनबाड़ी केंद्र बनेडिया, उर्मिला जैन आशा सहयोगिनी आंगनबाड़ी केंद्र बिसुदनी, संतरा कहार आशा सहयोगिनी आंगनबाड़ी केंद्र बिसुदनी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मोनू कुमार धोबी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निशा राठौड़, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पुजा खटीक आदि मोजूद थे|