14 June 2025

प्रांतीय प्रकल्प कार्यशाला का आयोजन 1 जून को केकड़ी में

0
IMG-20250531-WA0019

केकड़ी 31 मई (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) भारत विकास परिषद के ब्यावर ओर अजमेर जिले के प्रमुख कार्यकर्ता लेंगे भाग केकड़ी, संघटनात्मक सुदृढ़ता एवं कार्य कौशल के उद्देश्य से प्रांतीय प्रकल्प कार्यशाला का आयोजन रविवार, 1 जून को किया जा रहा है।

यह कार्यशाला तुलसी मैरिज गार्डन, आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के पास, अजमेर जयपुर बायपास रोड, केकड़ी में संपन्न होगी। आयोजक शाखा केकड़ी के अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्य शाला की शुरुआत पंजीयन से होगी और कार्यशाला में चार सत्र आयोजित किए जायेंगे ।अल्पाहार प्रातः 8:00 बजे से 9:00 बजे तक किया जाएगा। कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे होगा तथा इसका समापन सायं 5:00 बजे निर्धारित है। दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक भोजन व्यवस्था रखी गई है।

इस कार्यशाला में परिषद के उत्तर पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सीए अरविंद गोयल एवं संस्कार क्षेत्रीय संयोजक किशन स्वरूप पाठक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।कार्यशाला मुख्य रूप से राजस्थान मध्य प्रांत के ब्यावर एवं अजमेर जिले की शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं पाँच प्रमुख गतिविधि संयोजक – सम्पर्क, सेवा, संस्कार, पर्यावरण, महिला सहभागिता की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। । प्रत्येक शाखा से दो अतिरिक्त सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है।शाखा सचिव को अपनी शाखा टीम का परिचय प्रस्तुत करना होगा, जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता का नाम, दायित्व एवं व्यवसाय की जानकारी शामिल होगी। यदि सचिव उपस्थित नहीं हैं, तो यह परिचय शाखा अध्यक्ष द्वारा करवाया जाएगा।

परिचय क्रम वरिष्ठता के आधार पर किया जाएगा। कार्यशाला समयबद्धता के साथ प्रारंभ की जाएगी, अतः सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि समय पालन करते हुए निर्धारित समय पर कार्यशाला स्थल पर पहुंचने आग्रह किया गया है। कार्यशाला प्रबंध प्रमुख किशन प्रकाश सोनी और सर्वेश विजय ने बताया कि आयोजक मंडल राजस्थान मध्य प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़, एवं प्रांतीय वित्त सचिव अमित सोनी के निर्देशन में होगी ,कार्यशाला संगठनात्मक विकास का एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें कार्यकर्ताओं को अपने दायित्वों की गहराई से समझ प्राप्त होगी एवं सामूहिक रूप से संगठन को सशक्त करने की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page