पांचवीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

सावर 31 मई (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम घटियाली के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ( अ.मा. )के सत्र 2024-25 में कक्षा 5का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय सिंह मीणा ने बताया की सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। विद्यालय में कुल 28 विद्यार्थियो ने परीक्षा दी जिनमे से 23 विधार्थी A ग्रेड 5विद्यार्थी B ग्रेड से उत्तीर्ण हुए।संस्था के प्रथम सहायक भरत राज मीणा,वरिष्ठ अध्यापक भोज राज मीना सहित सभी स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों को विद्यालय का नाम रोशन करने पर शुभकामना दी।
सोकिया का खेड़ा में भी शत प्रतिशत
ग्राम पंचायत गौरधा के ग्राम सोकिया का खेड़ा के विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पांचवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा ।पांचवीं बोर्ड परीक्षा में कुल 15 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए।जिसमें 13 बच्चों के A ग्रेड और 02 बच्चों के B ग्रेड प्राप्त हुई। शत प्रतिशत परिणाम के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राजकुमार सोनी अध्यापक श्री सत्यवीर अध्यापक श्री रामप्रसाद मीणा श्री प्रेमचंद मीणा शारीरिक शिक्षक श्री गौरव दाधीच ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।