त्रिवेणी एकेडमी में शानदार प्रदर्शन सफलता की नई ऊंचाई

केकड़ी 31 मई केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) निकटवर्ती ग्राम गुलगांव स्थित त्रिवेणी एकेडमी एक बार फिर उत्कृष्टता का परचम लहराया है। एकेडमी प्रधानाचार्य जगदीश वर्मा ने बताया कि त्रिवेणी एकेडमी गुडलगांव ने एक बार फिर अपनी अकादमिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है। हाल ही में घोषित 5वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों में विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता की नई ऊंचाई लिखी है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जो शिक्षण स्टाफ और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और लगन का प्रमाण है।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे , निदेशक डॉ.अविनाश दुबे , अनिरुद्ध दुबे, प्रधानाचार्य जगदीश वर्मा ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर मुंह मीठा करवा कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस वर्ष की परीक्षा में अभिषेक गुर्जर , अंजली रेगर ,अनुष्का रेगर ,गायत्री मीणा ,पायल कहार , प्रिया कहार ,प्रियंका झारोटिया ,सनी कुमार रेगर ,तनिष्क शर्मा आदि विद्यार्थी A ग्रेड से उत्तीर्ण हुए हैं। यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों के लिए गर्व का विषय है, बल्कि विद्यालय के लिए भी एक बड़ी पहचान है।
संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे ने इस शानदार प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “हमें अपने विद्यार्थियों और शिक्षकों पर बहुत गर्व है। यह परिणाम उनकी अथक मेहनत, समर्पण और टीम वर्क का नतीजा है। हम हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और अपने विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इस उपलक्ष पर संस्थान के निदेशक अनिरुद्ध दुबे ने भी सभी सफल विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह परिणाम त्रिवेणी एकेडमी गुलगांव विद्यालय को क्षेत्र के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में से एक के रूप में स्थापित करता है। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी सुरेश कुमार रेगर, कैलाश खारोल, मनोज कुमार रेगर , सिन्टू कुमावत आदि आचार्य उपस्थित रहे।