अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्म जयंती के अवसर पर उनके विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

केकड़ी 31 मई (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) शनिवार को शहर के राजकीय महाविद्यालय में अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्म जयंती के अवसर पर उनके व्यक्तित्व एवं कार्यों से संबंधित विषयों पर भाषण, प्रश्नोत्तरी, व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।
इन्होंने दिखाई अपनी प्रतिभा
प्रतियोगिता के निर्णायक दल में डॉ. राजेंद्र सिंह राठौड़, श्री राजेश नरूका, व डॉ. रजनी रहे। कार्यक्रम में छात्राएं, छात्रों को पीछे छोड़ते हुए विजई रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हर्षिता यादव (बीएससी द्वितीय वर्ष) प्रथम स्थान पर, फुला खटीक (बीएससी प्रथम वर्ष) द्वितीय स्थान पर, मोहम्मद दानिश अली बीएससी (बीएससी प्रथम वर्ष) तृतीय स्थान पर रहे। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कविता बैरवा (बीए प्रथम वर्ष), दूसरे स्थान पर सुमन सैनी (बीए द्वितीय वर्ष), तीसरे स्थान पर हर्षिता यादव (बीएससी द्वितीय वर्ष) विजेता रही। आशु भाषण प्रतियोगिता में सुमन सैनी (बीए द्वितीय वर्ष) प्रथम स्थान पर, फुला खटीक (बीएससी प्रथम वर्ष) द्वितीय स्थान पर, हर्षिता यादव (बीएससी द्वितीय वर्ष) तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्राचार्य श्री चेतन लाल रेगर द्वारा की गई।
व्यक्तित्व,कृतित्व पर डाला प्रकाश
प्राचार्य ने अहिल्याबाई के व्यक्तित्व व कार्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को उनसे सीख लेने व जीवन में कठिनाइयों का सामना करते हुए भी आगे बढ़ते रहने की सीख दी।कार्यक्रम में श्री शहजाद अली, गणपत लाल जाट,राज कुमावत,योगेंद्र सिंह रावत व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अंत में श्री शहजाद अली ने धन्यवाद ज्ञापन किया।