14 June 2025

राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने भगवान परशुराम जी की मूर्ति खण्डन के विरोध में दिया ज्ञापन

0
Screenshot_2025-05-30-19-27-49-37_7352322957d4404136654ef4adb64504
  • विजयनगर में भगवान परशुराम जी की मूर्ति खंडित करने की घटना पर केकड़ी में विरोध जताते हुए ब्राह्मण समाज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन दिया गया

केकड़ी, 30 मई (केकड़ी पत्रिका/अंबालाल गुर्जर) राजस्थान ब्राह्मण महासभा खण्ड केकड़ी की ओर से विजयनगर में भगवान परशुराम जी की मूर्ति को खंडित किए जाने की घटना के विरोध में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन 30 मई 2025 को शुक्रवार के दिन प्रातः 11 बजे नगर परिषद केकड़ी प्रांगण में किया गया है, जहां उपखंड अधिकारी केकड़ी सुभाष चंद्र हेमानी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गयाज्ञापन में घटना के दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की साथ ही धार्मिक उन्माद फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने का आग्रह किया

ब्राह्मण समाज के सभी वर्गों ने दिखाई एकता

इस विरोध प्रदर्शन में ब्राह्मण समाज के सभी अध्यक्षगण, युवा साथी, महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं सदस्य तथा समाज बंधुओं ने उपस्थिति दर्ज की राजस्थान ब्राह्मण महासभा के सचिव जगदीश प्रसाद पारीक ने बताया कि ब्राह्मण समाज के सभी वर्गों ने एकत्रित होकर ब्राह्मण एकता का परिचय देते हुए विरोध प्रदर्शन किया “यह केवल विरोध नहीं, बल्कि हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक अस्मिता की रक्षा का प्रयास है जिसमें समाज के हर व्यक्ति सहभागी बना राजस्थान ब्राह्मण महासभा के सरक्षक अशोक डूंगरिया, डॉ अविनाश दुबे अजमेर संभाग अध्यक्ष ,अजमेर जिला कार्यकारी अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा ,केकड़ी खंड अध्यक्ष हरिप्रसाद मुंशी,चंद्र प्रकाश पारीक केकड़ी युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष , पुष्पेंद्र शर्मा केकड़ी युवा प्राकृत सचिव महेंद्र पारीक, राजेंद्र शर्मा,अनिरुद्ध दुबे,योगेश आचार्य, दीपक कुमार शर्मा, महेश शर्मा, गजेंद्र पाराशर,देवराज पारीक, ऋषि मेहता, मोहित शर्मा, दिनेश चोटिया, हर्ष व्यास, प्रफुल्ल पारीक, केदार शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा, योगेंद्र पारीक, श्यामसुंदर पारीक, शिव प्रसाद पाराशर, मुरलीधर शर्मा, समाज के लोग उपस्थित थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page