गोरधा स्कूल द्वारा गांव में हाउस होल्ड सर्वे शुरू

कुशायता,14 मई (केकड़ी पत्रिका /हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम गोरधा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पी,ई,ई,ओ हंसराज मीणा ने बुधवार को कक्षा 1 से 12 तक नामांकन बढाने व नवप्रवेशित बच्चों को विघालय से जोड़ने के लिए गोरधा स्कूल के शिक्षक योगेश यादव बनवारी गुर्जर,हजारी लाल मीणा,रामसिंह मीणा,अंकित विंजयवर्गीय,हीरा लाल मीणा ने बुधवार को घर घर जाकर सर्वे किया। स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं पी, ई, ई, ओ, हंसराज मीणा ने बताया कि यह सर्वे 3 वर्ष से 18 वर्ष तक के अनामाकिंत ड्रॉप आउट बच्चों की पहचान कर विद्यालय से जोड़ने राजस्थान सरकार की निर्देशानुसार किया जा रहा है |