ग्राम पंचायत पिपलाज में हटु बाबा के विशाल मेला का हुआ आयोजन

कुशायता 13 मई (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत पिपलाज में मंगलवार को गांव वाई तालाब की पाल पर हटु बाबा का विशाल मेले का आयोजन किया गया जहां कुशायता, बिसुदनी, गोरधा,सोकिया का खेडा,मेहरूकला,घटियाली,सदाराआमली आमली खेडा,गोठडा,देवमण्ड,किशनपुरा, लोधा का झोपडा,चिकलिया सहित आसपास के ग्रामीणजनों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
मेले में नन्हे मुन्ने बालक द्वारा झूले चकरी का जमकर आनंद उठाया गया वही गोडला द्वारा साल का समाचार भी सुनाया गया है| ग्राम पंचायत पिपलाज के वार्ड पंच छोटु कुमावत ने बताया कि सोमवार को हटु बाबा के स्थान पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है| जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकार अपने भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी,।
सावर पंचायत समिति के सदस्य सुशीला देवी सोंलकी परमेश्वर सिंह सोलंकी मुकेश कुमावत ,शेतान गुर्जर,पप्पू नाथ योगी महावीर रेगर सोजी राम खटीक उप सरपंच सांवरी गुर्जर सांवरा गुर्जर भागचंद धाकड़ रामपाल मेघवंशी हाथी राम गुजर,प्रकाश कीर, नाथु कुमावत, आदि मोजूद थे|