प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में होंगे 10 करोड़ रुपये के नॉन पेचेबल एवं मिसिंग लिंक सड़कों के कार्य -स्वायत्त शासन राज्यमंत्री

0
Oplus_131072

Oplus_131072

जयपुर 21 मार्च।(केकड़ी पत्रिका) स्वायत्त शासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष के बजट में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को नॉन पेचेबल एवं मिसिंग लिंक सड़कों के लिए 10-10 करोड़ रूपये की राशि देने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका निम्बाहेड़ा में गत सरकार के समय की निश्चित अवधि से पहले ही जर्जर हुई सड़कों की जांच सार्वजानिक निर्माण विभाग, चित्तौडग़ढ़ के गुणवत्ता नियंत्रण खण्ड से करवाई जाएगी। उन्होंने जांच में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए आश्वस्त किया।स्वायत्त शासन राज्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि पाइप लाइन डालने के लिए तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में निर्मित गारंटी पीरियड वाली सड़कों की मरम्मत सम्बंधित संवेदकों द्वारा करवाई जाएगी। नगर पालिका निम्बाहेड़ा की क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत के लिए अतिरिक्त बजट दिए जाने के विषय पर उन्होंने कहा कि बजट उपलब्धता के आधार पर इस सम्बन्ध में विचार किया जाएगा।इससे पहले विधायक श्री श्रीचंद कृपलानी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में स्वायत्त शासन राज्यमंत्री ने कहा कि नगर पालिका निम्बाहेड़ा द्वारा निम्बाहेड़ा शहर में विगत पांच वर्षों में विभिन्न सड़कों के निर्माण, पुनर्निमाण एवं दुरूस्तीकरण के कुल 119 कार्य कराये गये। जिन पर कुल 4801.23 लाख रूपये की राशि का व्यय हुआ है।

उन्होंने इन कार्यों का वार्डवार विवरण सदन के पटल पर रखा।उन्होंने बताया कि राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के अन्तर्गत नगर पालिका सीमा क्षेत्र में एकीकृत जलप्रदाय परियोजना के तहत 24 घंटे पेयजल सप्लाई हेतु 115.978 कि.मी.पाइप लाइन डाले जाने के कारण नगर पालिका निम्बाहेडा के समस्त वार्डों की सडकें क्षतिग्रस्त हुई।उन्होंने जानकारी दी कि राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के अन्तर्गत पेयजल सप्लाई हेतु 176.158 किलोमीटर प्रस्तावित पाइप लाइन में से 115.978 कि.मी. पाइप लाइन डाली जा चुकी है, परियोजना नियमानुसार Trench width में 112.190 कि.मी. सड़क मरम्मत का कार्य करवाया जा चुका है और शेष 3.788 कि.मी. रेस्टोरेशन का कार्य 15 दिवस में पूर्ण कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved Ck Innovation | CoverNews by AF themes.

You cannot copy content of this page