नगर परिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते की बड़ी कार्रवाई,भट्टा बस्ती के समीप कब्जाई,सरकारी ज़मीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

Oplus_131072
केकड़ी 24 फरवरी(केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) नगर परिषद की अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व पार्षद द्वारा भट्टा बस्ती के समीप कब्जाई गई लगभग 1 बीघा बेशकीमती सरकारी ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।
नगर परिषद के अधिकारी संजय सारस्वत ने बताया की नगर परिषद की ज़मीन पर अवैध निर्माण कार्य चल रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही नगर परिषद की टीम ने मौके पर दबिश दी और निर्माण कार्य को रुकवा दिया।
उक्त ज़मीन सरकारी संपत्ति है,जिस पर किसी भी प्रकार का निजी निर्माण अवैध है। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। सारस्वत ने चेतावनी दी है कि आगे से इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अवैध निर्माण पर कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
