अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी जी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग विद्युत विभाग व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

केकड़ी 18 फरवरी(केकड़ी पत्रिका ) अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी जी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग विद्युत विभाग व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों को लंबित टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर जल्द से जल्द कार्य आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए।
विद्युत विभाग व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को ग्रीष्म ऋतु में बिजली व पानी के वितरण हेतु पूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिए गए। आने वाली ग्रीष्म ऋतु में आम जन को बिजली व पानी से संबंधित किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए पूर्व में एक्शन प्लान तैयार किया जाए। पीएम सूर्य घर योजना का प्रचार प्रसार और बेहतर तरीके से कर आमजन को इसे लगाने की पूर्ण प्रक्रिया सरल रूप से समझाते हुए पीएम सूर्य ग्रहण लगवाने के लिए प्रेरित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।