क्षेत्र में बजरी माफियाओं का आतंक,बुजुर्ग महिला घायल

केकड़ी 13 फरवरी(केकड़ी पत्रिका /अम्बा लाल गुर्जर) क्षेत्र में बजरी माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरपट दौड़ते बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली अब जानलेवा साबित हो रहे हैं।
धुंधरी गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों में आक्रोश, सड़क पर उतरे लोग, सदर थाना पुलिस पहुँची मौके पर, ग्रामीणों से कर रही समझाइश।