मावठ की बारिश से खिले किसानों के चेहरे, गेहूं चना सरसों जो की फसल में होगा
कुशायता,11 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) ग्राम कुशायता और निकटवर्ती ग्राम बिसुदनी,गोरधा, सोकिया का खेडा,पिपलाज,कीडवा का झोपडा,सुरजपुरा, देवमण्ड,मेहरुकला,मोटालाव सहित आसपास के गावों में शनिवार को सुबह से रूक रूक कर हो रही मावठ की पहली बारिश से बड़ी ठिठुरन रही लेकिन किसानों के चेहरे पर जरूर मुस्कराहट देखी गई।
शनिवार को क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आया और मौसम का मिजाज बदल गया तेज ठंडी हवा ने ठिठुरता। तापमान में लगातार गिरावट हो रही है ऐसा लग रहा है कि मावठ की पहली बारिश के साथ ठंड के लोग काप उठे सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे इसके अलावा गर्म कपडो में लिपटे हुए है सर्दी ओर बारिश के चलते जनजीवन भी प्रभावित हो गया है| चना गेहूं जो सरसों के लिए फसल के लिए अमृत वर्षा है |