सरवाड़ में रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार
सरवाड़/केकड़ी 02 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अजमेर ने सरवाड़ में कार्रवाई करते हुए पटवारी मुकेश चौधरी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी पटवारी, पैतृक कृषि भूमि के नामांतरण खोलने के एवज में 10,000 रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता की सूचना पर एसीबी टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को 8,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप कर लिया।
पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसीबी की टीम ने आगे की जांच शुरू कर दी है।