सुशासन दिवस पर भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद
केकड़ी 25 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रैली, संगोष्ठी, कविता पाठ और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न गौतम और अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर परिषद में आयोजित कार्यक्रम में वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।