नाहर सागर बांध कि असामाजिक तत्वो द्वारा नहर तोडकर पानी खाल मे डाला जा रहा है,प्रशासन कुंभकरण की नींद में
कुशायता,23 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के नाहर सागर बांध की रविवार को असामाजिक तत्वों द्वारा नाहर सागर बांध नहर को तोडकर पानी को खाल में डाला जा रहा है,जो कि पानी व्यर्थ बह रहा है जो कि बांध खाली हो रहा है।
जल वितरण कमेटी की नाहर सागर बांध सिचाई विभाग एवं प्रशासन की अनदेखी एवं लापरवाही के चलते हुए नाहर सागर बांध की नहर को असामाजिक तत्वो द्वारा तोड़ कर पानी को खाल में डाला जा रहा है| जो कि बांध खाली हो रहा है पर प्रशासन कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है |
सिचाई विभाग के कनिष्ठ अभियता महेंद्र कुमार खाती ने बताया कि नाहर सागर बांध के नहर को तोड़कर पानी खाल में डालने की सूचना अभी मिली है तुरंत ही जल वितरण कमेटी के अध्यक्ष को नहर बंद करने के आदेश दे दिए हैं |