कुशायता मोडी चोराहे से बिसुदनी उम्मेदपुरा सुरजपुरा तक रोड ठेकेदार के लापरवाही से काम 6 महिना से बंद पडा है

कुशायता,03 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता के मोडी चोराहे से उम्मेदपुरा बिसुदनी सुरजपुरा तक रोड का काम 6 महिना से बंद पडा काम |
सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार बाला जी दयालपुरा इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड अजमेर के ठेकेदार टेंडर हुआ है जो की 24 करोड रुपए की राशि स्वीकृत है|
बिसुदनी सुरजपुरा कुशायता का झोपडा कुशायता उम्मेदपुरा बिसुदनी के ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही एवं अनदेखी के चलते हुए 6 महिना से रोड का काम बंद पडा हुआ है जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है|
ग्रामीणों बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही के कारण रोड पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जिससे हादसे होने की आशंका बनी हुई है| जिससे पूरा रोड पर गिट्टी गिट्टी निकल चुकी है| जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा है|
अतिशीघ्र ही कुशायता मुख्यालय के मोडी चोराहे से उम्मेदपुरा किशनपुरा सुरजपुरा तक रोड पर डामीकरण करवाने की मांग की गई है| सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशीषी अभियता भीमसिह मीणा ने बताया कि अतिशीघ्र रोड पर डामीकरण करवाया जाएगा|