जिला परिषद सदस्य सीताराम कुमावत ने केकड़ी जिले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र
केकड़ी 01 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) अजमेर जिला परिषद में जिला परिषद सदस्य सीताराम कुमावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखते हुए केकड़ी को जिला बनाए रखने की मांग की है।उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि केकड़ी क्षेत्र में लंबे समय से जिला बनाये रखने की मांग हो रही है और इसे पूरा करने से स्थानीय जनता को प्रशासनिक और विकास संबंधी कार्यों में सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि केकड़ी क्षेत्र आर्थिक, प्रशासनिक,भौगोलिक और सामाजिक दृष्टिकोण से जिले की पात्रता रखता है, और इससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का भी समुचित विकास हो सकेगा।