वीर गुर्जर शिरोमणि कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित

केकड़ी 12 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर में श्री देवनारायण वीर गुर्जर समाज छात्रावास में समाज के आराध्य वीर गुर्जर शिरोमणि कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की जन्म जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के अनेक बंधुओं ने भाग लिया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमान रामसुख जी गुर्जर थे। उन्होंने कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के समाज के प्रति योगदान और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। समाज के अन्य गणमान्य सदस्यों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और कर्नल बैसला की प्रेरणादायक जीवन यात्रा को याद किया।