राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ाई,18 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
केकड़ी , 16 जुलाई(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) भारत सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग मंत्रालय नई दिल्ली एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार-2024 के लिए 18 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन । शिक्षकों द्वारा आवेदन वेबसाईट http/nationalawardstoteachers.education.gov.in पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए संबंधित जिले में जिला स्तरीय चयन समिति के अध्यक्ष मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान होंगे। जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा चयनित शिक्षकों के आवेदन राज्य स्तरीय चयन समिति को अग्रेषित किए जाएंगे। शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिक से अधिक शिक्षक राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन करें।