अखिल भारतीय रामजन मंडल द्वारा विशाल सत्संग सभा 2 जुलाई को सांगानेर में

सांगानेर/केकड़ी 30जून केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) अखिल भारतीय रामजन मंडल स्वामी जीवाराम गुरुद्वारा एवं हरिहर मंदिर परिसर सांगानेर जयपुर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ 2जुलाई को सत्संग समारोह स्वामी गोपाल नाथ(खोरा वाले) के मुख्य आतिथ्य में आयोजन किया जाएगा। सत्संग समारोह की अध्यक्षता रामजन मंडल के पीठाचार्य स्वामी भगवान दास महाराज करेंगे। साथ ही अति विशिष्ट अतिथि स्वामी राधेश्याम भारती सुनाड़िया व विभिन्न धर्म संप्रदायों के प्रमुख गुरु संत गण सत्संग समारोह में शिरकत करेंगे।
अखिल भारतीय रामजन्म मंडल गुरुद्वारा एवं हरिहर मंदिर सांगानेर (जयपुर) के मठाधीश(गद्दीपति) स्वामी कृष्णानंद महाराज ने बताया कि 2 जुलाई को विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रात्रि 9:00 बजे से सत्संग समारोह का आयोजन होगा जिसमें देश-प्रदेश से आए ख्याति प्राप्त संतो द्वारा भक्ति महिमा,गुरु महिमा व ईश्वर महिमा पर आधारित प्रवचनों के साथ-साथ उपस्थित श्रोताओं के मध्य धार्मिक भजनों की रस गंगा बहा कर रसपान कराएंगे।
संत कृष्णानंद महाराज ने बताया कि गुरु महिमा के अवसर पर आयोजित इस दिव्य सत्संग समारोह का शुभारंभ रात्रि 9:00 बजे प्रारंभ होगा तथा ब्रह्म काल में सुबह 4:15 बजे महाआरती होगी तथा ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः 5:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक व्यास पूजन का कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें देश-प्रदेश के सैकड़ों भक्तजन भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त करेंगे वही 2 जुलाई को सांय 5:00 से रात्रि 9:00 तक भंडारे का आयोजन भी होगा।
