बावन माता मंडल,सावर के शक्ति केंद्र पारा व गुलगांव की बैठक मीणों का नयागांव में हुई आयोजित
सावर 29 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश से नवनियुक्त अल्पकालीन विस्तारक प्रीत ठाकुर का सावर पधारने पर स्वागत-सत्कार किया। पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत को संगठन स्तर पर मजबूती देने एवं आमजन में केंद्र की मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाने के लिए बावन माता मंडल, सावर के शक्ति केंद्र पारा व गुलगांव की बैठक श्री देवनारायण मंदिर प्रांगण मीणों का नयागांव आयोजित की। इस अवसर पर सवर गुड़गांव और पारा के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।