राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील सावर उप शाखा द्वारा उप खण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन
सावर 08 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील सावर उप शाखा द्वारा उपखंड अधिकारी सावर को शिक्षकों की समस्याओं पर ज्ञापन दिया गया | ज्ञापन में सभी संवर्गों के तबादलों से रोक हटाकर तबादला करने की प्रक्रिया शुरू करवाने ज्ञापन में प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षा विभाग में वर्तमान नामांकन के आधार पर स्टाफिंग पैटर्न के पदों पर बढ़ोतरी की जावे,नई पेंशन योजना से संबंधित केंद्र सरकार केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया कानून समाप्त कर नई पेंशन योजना के तहत केंद्र के पास जमा राशि सरकार को दी जावे, शिक्षा विभाग में संविदा कर्मियों स्थाई किया जावे सभी स्तर की पदोन्नति करवाने शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं कराया जावे वह बी एल ओ से मुक्त कराया जावे,आठवीं केंद्रीय वेतन आयोग की अधिसूचना जारी की जावे, प्रबोधकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग की है|
शिक्षकों की विभिन्न संवर्गों की बकाया पदोन्नतियां अतिशीघ्र की जावे प्रवेश की आयु 5 वर्ष की जावे, ज्ञापन देने वालों में चांदमल खटीक शाखा संरक्षक प्रगतिशील सावर हबीबुररहमान देशवाली शाखा अध्यक्ष लेखराज मीणा सावर शाखा उपाध्यक्ष व सोवियत सिंह मीणा कुशायता पंकज मीणा प्रदीप अलोरिया पुष्पेंद्र मीना हंसराज मीणा दिनेश मीणा अन्य कई शिक्षक उपस्थित थे|