कृष्णा पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया
आसींद 08 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह राठौड़) कस्बे के कृष्णा पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को राखियां बांधकर मुंह मीठा कराया।विद्यालय के प्रबंधक मनोहर का चुंडावत व स्कूल प्रधानाचार्य आनंद सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन केवल महंगी राखियों और उपहारों तक सीमित नहीं है।
यह त्याग और सहयोग का संकल्प लेने का महापर्व है।कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहकर बच्चों को रक्षाबंधन के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ इस त्योहार को मनाया और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सम्मान किया।