बिसुदनी बांध की 3 सेंटीमीटर की चादर चली,ग्रामीणों की उम्मीदों को लगे पंख

कुशायता, 04 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) बिसुदनी बांध की रात चादर चलने से जिससे ग्रामीणों में खुशी लहर दोड पडी है।बिसुदनी बांध के दाई नहर के अध्यक्ष लक्ष्मण मीणा एवं बाई नहर के अध्यक्ष गोपाल मेघवंशी, ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा एवं ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल, शिवराज खारोल सुरेश मीणा महावीर मीणा कालूराम खारोल भागचंद मीणा सोजी नाथ योगी ने बताया कि बिसुदनी बांध की 3 सेंटीमीटर चादर चल रही है |

सोकिया का खेडा,देवपुरी,बचखेडा लसाडिया रघुनाथपुरा मुहल्ला ठीठोडा माफी , गोपालपुरा सहित आसपास के कंमाड एरिया में अच्छी बारिश होने से बिसुदनी बांध में शुकवार को सुबह 7 बजे 3.27 मीटर है| कनिष्ठ अभियता कमल सिह ने बताया कि बिसुदनी बांध कुल भराव क्षमता बिसुदनी बांध एम, सी, एफ टी, 295.00 एम सी एम 8.354 गेट फीट 10.75 मीटर 3.27 गेज गत दिवस मीटर में 3.00वर्तमान में गेज मीटर 3.27 भराव क्षमता एम सी एम में गत दिवस 7.032वर्तमान में 8.354 सटोरेज गेज 100.00विशेष विवरण गेज फीट/मीटर में 10.8.5है|