एन एम एम एस परीक्षा 2025 में मोटालाव की छात्रा का चयन होने पर विघालय में खुशी की लहर

कुशायता,04 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव मोटालाव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटालाव से कक्षा 8 की छात्रा गुंजन परसोया पुत्री बाबूलाल रेगर ने एनएमएमएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली जिसमें आगामी कक्षा 9-12 तक राजकीय विधालय में अध्ययनरत रहने पर प्रति वर्ष 12000 रुपये कुल =48000 रुपये मिलेंगे ।
मोटालाव विधालय के प्रधानाध्यापक अमजद ख़ान स्टाफ साथी श्रवण सिंह शेखावत, रीना मीना, सीमा मीना, पूजा टेलर, निर्मला बाई यादव ने छात्रा को बधाई आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की शुभकामना की ।(हंसराज खारोल की रिर्पोट)