16 June 2025

विश्व पर्यावरण दिवस पर उदयपुर को मिली एक और सौगात मुख्यमंत्री ने किया नगर वन माछला मगरा का वर्चुअल लोकार्पण

0
Screenshot_2025-06-05-20-48-36-78_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

जयपुर, 5 जून(केकड़ी पत्रिका) विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर गुरूवार को उदयपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर वन माछला मगरा परिसर में हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री तथा उदयपुर प्रभारी मंत्री श्री हेमन्त मीणा रहे।

खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा जिले के प्रभारी सचिव टी रविकान्त, सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता भी बतौर आतिथ्य उपस्थित रहे।वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत आयोजित इस समारोह में जयपुर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।

मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने उदयपुर में नवनिर्मित नगर वन माछला मागरा सहित प्रदेश भर में हुए विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया। शहर से सटे इस नगर वन का लोकार्पण होने से पर्यावरण प्रेमियों सहित शहरवासियों को प्राकृतिक वातावरण एवं जैव विविधता से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री श्री मीणा सहित अन्य अतिथियों ने नगर वन की लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया। साथ ही बच्चों को तुलसी के पौधे वितरित करते हुए पर्यावरण संरक्षण में सक्रियता के लिए प्रेरित किया। प्रभारी मंत्री सहित सभी अतिथियों ने पौधरोपण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page