वंदे गंगा जन जागरूकता अभियान: गोरधा में आयोजित हुआ ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम, जल संरक्षण को लेकर निकली कलश यात्रा

सावर 05 जून (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) वन्दे गंगा जल संरक्षण अभियान-2025 के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह गुरूवार को आयोजित हुआ।सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी चिरजी लाल वर्मा ने बताया कि वन्दे गंगा जल संरक्षण अभियान-2025 का शुभारंभ गंगा दशहरा एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरूवार 5 जून को हुआ।

सावर ब्लॉक स्तरीय मुख्य कार्यक्रम ग्राम पंचायत गोरधा के चोकी नाडी पर आयोजित हुआ। यहां प्रातः 8 बजे से श्रमदान कर साफ सफाई की गई। प्रातः 9.30 बजे से वन्दे गंगा प्रभात फेरी एवं बाला जी महाराज के स्थान से शुरू हुई डीजे के साथ मंसूरी ढोल अंलोचा पार्टी के साथ कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रातः 10 बजे वन्दे गंगा आमुखीकरण कार्यशाला के अन्तर्गत जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण पर चर्चा की गई नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन हुआ। यहां जल संरक्षण जन अभियान संकल्प, पीपल पूजन एवं वृक्षारोपण के कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।

उन्होंने बताया कि प्रातः 5 बजे से किया गया है। विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत तुलसी पौधों का वितरण लवकुश वाटिका नौसर में दोपहर 12 बजे किया गया। एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सायं 6 बजे किया गया है कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि रायचंद बागड़ी विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा बीसीएमओ राजेश गुप्ता जलदाय विभाग के सहायक अभियंता योगेश कुमार कटारिया कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार शर्मा सरपंच पपिता मीणा,ग्राम विकास अधिकारी किशन माली,कनिष्ठ सहायक देवेंद्र वर्मा,सावर पंचायत समिति सदस्य जेतु देवी मीणा, पूर्व सीआर देवेंद्र बलाई,वार्ड पंच आशा देवी वैष्णव,सुरेश बलाई, ओमप्रकाश मीणा पूर्व सरपंच गंगाराम मीणा,कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा,पटवारी मुनेश मीणा,रवि वैष्णव सरपंच प्रतिनिधि सोहन लाल मीणा श्री सूर्य प्रकाश सूर्य प्रकाश प्रियक दाधीच आदि मोजूद थे|