कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा की अध्यक्षता में गिवअप अभियान की समीक्षा बैठक हुई

अजमेर 05 जून (केकड़ी पत्रिका) जिला कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा की अध्यक्षता में गुरुवार 05 जून को गिवअप अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित हुई ।इस बैठक में अजमेर दक्षिण विधायक अनीता भदेल, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, विधायक रामस्वरूप लांबा, केकड़ी से पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ रहे मौजूद,। उपस्थित सभी ने योजना में पारदर्शिता, पात्रों को लाभ और अपात्रों को हटाने पर सुझाव,दिया और मंत्री गोदारा ने सभी क्षेत्रों में अपात्र लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें योजना से हटाने के निर्देश दिए।