अवैध कनेक्शन धारियों के खिलाफ जलदाय विभाग ने कसा सिंकजा चलाया जेसीबी का पंजा

सावर,03 मई (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल)सावर उप खण्ड क्षेत्र के मोडी ग्राम में ग्रामीणों द्वारा नलों में पानी नहीं आने कि शिकायत पर जलदाय विभाग ने अवैध नल कनेक्शनधारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने हुए विशेष अभियान चलाया।
इस दौरान जलदाय विभाग की टीम ने कई इलाकों में छापामारी कर अवैध कनेक्शन की पहचान की और तुरंत करवाई करते हुए नल कनेक्शन काटा गया| जलदाय विभाग के सहायक अभियंता योगेश कुमार कटारिया विभाग की कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में पाइपलाइन से ग्राम राजपुरा वह मोडी से 18 अवैध नल कनेक्शन जेसीबी मशीन की सहायता से काटा गया है|जलदाय विभाग की टीम ने अवैध नल कनेक्शन धारियों के नाम भी दर्ज किए गए तथा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानून प्रक्रिया चालू कर दी गई ।कारवाई के दोरान पीला पंजा जेसीबी भी सक्रिय रहा जो भी व्यक्ति अवैध रूप से पानी का उपयोग करता पाया गया उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी|