गोरधा गांव में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मवेशियों से मारपीट और पौधों को नुकसान पहुंचाने की घटना, पुलिस जांच में जुटी

सावर 02 जून (केकड़ी पत्रिका /दिलखुश मोटिस ) गोरधा में एक किसान के बाड़े में घुसकर मवेशियों के साथ मारपीट और पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाने की घटना सामने आई है। इस संबंध में पीड़ित किसान बंटू मीणा पुत्र मोहनलाल मीणा ने थाना सावर में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, उनका निजी बाड़ा भरनी नाड़ी और नहर के किनारे स्थित है, जहाँ वे मवेशियों को रखते हैं और खेतीबाड़ी का कार्य करते हैं। 2 जून की सुबह उनकी पत्नी ने दूरभाष पर सूचना दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाड़े में घुसकर बंधे हुए मवेशियों से मारपीट की, उनकी रस्सियाँ खोल दीं और पौधों को भी क्षति पहुँचाई।बंटू मीणा ने इस कृत्य को न केवल पशुओं के प्रति अत्याचार, बल्कि उनकी निजी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वाला बताया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।सूचना मिलने पर थाना सावर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं क्षेत्र में असुरक्षा की भावना को बढ़ाती हैं और प्रशासन को ऐसे मामलों में शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए।