एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन लगभग 50 से मरीज हुए लाभन्वित

केकड़ी 02 जून (केकड़ी पत्रिका) लायन्स क्लब केकड़ी के तत्वावधान एक विशाल सात दिवसीय चिकित्सा शिविर का शुभारंभ कल रविवार सुबह 08 बजे लायन्स भवन पोकी नाड़ी केकड़ी में लायन्स क्लब प्रान्तीय सभापति लायन एस.एन.न्याति,अध्यक्ष लायन राकेश जैन , सचिव लायन निरंजन चौधरी , कोषाध्यक्ष लायन भागचंद मून्दडा़ एवं समस्त लायन्स क्लब केकड़ी के सदस्यों एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा संस्थान प्रताप नगर जोधपुर से आये थैरेपिस्ट डॉ.एस.के.चौधरी , थैरेपिस्ट डॉ.गुडिया चौधरी एवं , थैरेपिस्ट धर्मेन्द्र कुमार की उपस्थिति में हुआ।

जोधपुर से आये थैरेपिस्ट डॉ.चौधरी ने बताया है कि शिविर में अब तक लगभग 50 मरीज अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभान्वित हो चुके हैं। डॉ.चौधरी ने यह भी बताया है कि अधिकतर मरीज ब्लडप्रेशर , डायबिटीज , गैस्ट्रिक, एवं घुटना दर्द जैसी बीमारी को लेकर शिविर में पहुंचे हैं। डॉ.चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया है कि शुगर जैसी लाईलाज बीमारी को एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं मैगनेटिक थैरेपि के द्वारा ठीक किया जा सकता है।(अंबालाल गुर्जर और हंसराज खारोल की रिर्पोट)