संस्कारवान बालक बनाकर राष्ट्र निर्माता तैयार करने का किया आह्वान

सावर 29 मई (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) लायंस क्लब सावर द्वारा निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सावर में संस्कारवान शिविर का आयोजन किया गया। लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने बाल संस्कार पर विचार रखते हुए कहा कि बालक को प्रातः काल उठने से लेकर अपने नियमित कार्यक्रमों को सायं काल सोने तक संस्कारों की चर्चा करते हुए विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान कर अनुशासित होकर संस्कारवान बने।
कर्तव्य निर्वहन और जीवन शैली पर दिया बल

प्रांतीय सभापति लॉयन एस एन न्याति ने भोजन की थाली में झूठा न छोड़ना एवं स्नान करने के तरीके बताते हुए कहा कि स्नान का प्रथम जग सिर पर और पैरों पर ना डालकर नाभि के ऊपर डालें, जिससे कि कभी भी लकवा और ब्रेन हेमरेज ना हो सके। उन्होंने स्वच्छता के सात घटकों की विस्तृत जानकारी प्रदान की, साथ ही लायन एस एन न्याति ने बताया कि छात्राध्यापक आगे चलकर अध्यापक बनेंगे तो और छोटे छोटे बालक के रूप में राष्ट्र निर्माता तैयार करेंगे और साथ ही बताया कि अध्यापक को हमेशा खड़े होकर ही पढ़ाना चाहिए और समय के एक एक पल का महत्व बताया कार्यक्रम में प्राध्यापक धनराज जांगिड़, छीतर लाल बलाई,पावेल पठान, आशा त्रिपाठी, तंजीम खान कार्यालय सहायक श्यामलाल कैलाश चंद्र एवं प्रहलाद आदि उपस्थित थे।
