विधायक शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व मे कल निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

Oplus_16908288
केकड़ी 25 मई (केकड़ी पत्रिका) ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेना द्वारा असाधारण साहस व अदम्य शौर्य का प्रदर्शन किया गया है ओर दुश्मन को कड़ा सबक सिखाया गया है।भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेना के सम्मान मे केकड़ी मे सोमवार दिनाँक 26.05.25 को सुबह 9 बजे तिरंगा यात्रा वाहन रैली निकाली जाएगी जो नगर परिषद केकड़ी से प्रारम्भ होकर अजमेरी गेट, घंटाघर, जूनिया गेट, क़ृषि मंडी, देवगांव गेट,घंटाघर खिड़की गेट, चारभुजा मंदिर, सूरजपोल गेट, भेरुगेट, कोटा रोड होते हुवे बस स्टैंड होकर वापस नगर परिषद पर समाप्त होंगी.
इस तिरंगा वाहन यात्रा मे विधायक शत्रुघ्न गौतम, जिला अध्यक्ष जीतमल प्रजापत सहित अनेक भाजपा नेता, पार्टी कार्येकर्ता,व आम जनता द्वारा शिरकत की जाएगी।