एमएलडी में 12वीं बोर्ड का शानदार परिणाम: छात्रों और शिक्षकों में खुशी की लहर

केकड़ी 22 मई (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी में 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिससे स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
घोषित परिणामों के अनुसार, स्कूल के छात्रों ने विभिन्न संकायों में शानदार अंक प्राप्त किए हैं, जो उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन का प्रमाण है। इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे,निदेशक डॉ.अविनाश दुबे ,अनिरुद्ध दुबे, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक, प्रधानाचार्या विनीत जोशी ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर मुंह मीठा करवा कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
विज्ञान संकाय में रहे अव्वल
विज्ञान संकाय में छात्रों ने विशेष रूप से सराहनीय प्रदर्शन किया। मीनाक्षी माहेश्वरी पुत्री उमेश मुन्दडा ने 92.00% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पुलकित जैन पुत्र विनोद कुमार जैन ने 84.60% और सिल्की चौधरी पुत्री रामधन चौधरी ने 83.80% अंकों के साथ क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। कई अन्य छात्रों ने भी 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जो उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता को दर्शाता है ।
कला संकाय में रहे अव्वल
कला संकाय में भी चमके सितारे कला संकाय के छात्रों ने भी बेहतरीन परिणाम दिए। नगीना योगी पुत्री सूरज योगी ने 88.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कला संकाय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। मनीष गुर्जर पुत्री घासी गुर्जर और रोहित कुमार माली पुत्र ओमप्रकाश माली , शंकर कुमावत पुत्र सीताराम कुमावत ने भी क्रमशः 87.60% और 79.40%अंकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कृषि संकाय में यह रहे अव्वल
विज्ञान और कला संकाय के साथ साथ कृषि संकाय में। भी छात्रों ने अपनी क्षमता साबित की। विकास गुर्जर पुत्र राकेश गुर्जर ने 86.60% अंकों के साथ कृषि संकाय में अग्रणी स्थान बनाया। मिथाली गर्ग पुत्री ललित कुमार गर्ग ने 81.60% और प्रिंस सोयल पुत्र दुर्गा लाल ने भी 79.60% अंक प्राप्त किए प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने इस शानदार परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी सफल छात्रों, उनके अभिभावकों और मेहनती शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह परिणाम हमारे स्कूल में प्रदान की जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और हमारे छात्रों की लगन का प्रत्यक्ष प्रमाण है। हम अपने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अमन पारीक ने भी अपनी खुशी जाहिर की।
संस्थान ने दी सभी को बधाई
बताया कि छात्रों ने साल भर कड़ी मेहनत की थी और वे नियमित रूप से अतिरिक्त कक्षाओं में भी भाग लेते थे। शिक्षकों ने छात्रों की सफलता का श्रेय उनकी लगन और अनुशासन को दिया।इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अविनाश दुबे ने कहा कि एम एल डी विद्यालय ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह इस क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है। यह परिणाम न केवल छात्रों के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि स्कूल के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी विकास सिंह शक्तावत, भावना दवे, मनोज कुमार वर्मा, ओमप्रकाश रेगर, विनोद कुमार साहू, अनुराग दाधीच आदि आचार्य उपस्थित रहे।