एम.एल.डी. इंटरनेशनल एकेडमी में दस दिवसीय “समर कैंप” का शुभारंभ

केकड़ी 16 मई (केकड़ी पत्रिका) एम.एल.डी. इंटरनेशनल एकेडमी में समर कैंप का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा रिबिन काटकर के की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्रजराज शर्मा निर्देशक महोदय अनिरुद्ध दुबे एम.एल.डी. इंटरनेशनल एकेडमी की प्रधानाचार्या संगीता कुमावत एवं श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक, श्री मिश्रीलाल दुबे प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता जोशी ने दीप प्रज्वलन व मंत्र उच्चारण कर “समर कैंप” को आरंभ किया |
मुख्य अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को संबोधित कर बताया कि सभी को एक साथ मिलकर एक मजेदार और सीखने की यात्रा शुरू करना है, सभी प्रतिभागियों को अपनी रुचि के अनुसार गर्मी की छुट्टियों में किस तरह अपने हुनर को ओर आगे बढ़ा सकते है, इसका संदेश दिया |
इस दस दिवसीय कला एवं अभिरुचि शिविर में विभिन्न कलाओं जैसे:- हॉर्स राइडिंग, तीरंदाजी, राइफल एवं पिस्टल शूटिंग, मेहंदी, कर्सिव राइटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस जूनियर व सीनियर, ढोलक, कुकिंग, इंग्लिश स्पोकन, ब्यूटी पार्लर, चित्रकला (ड्राइंग) आदि सभी कलाओं का ज्ञान आए हुए विद्यार्थियों को विशिष्ट शिक्षकों द्वारा दिया गया |
बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए नि:शुल्क ट्रेनिंग दी गई जिसमें सभी बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया|
यह दस दिवसीय अभिरुचि शिविर सभी बालक बालिकाओं की प्रतिभा को निखारने नए-नए लोगों से मिलने, नई-नई कलाओं की सीखने के लिए एक खुला मंच प्रदान करता है |मीडिया प्रभारी की भूमिका शैतान बैरवा एवं प्रगति जोशी ने निभाई |