14 June 2025

जिसने अपनी इंद्रियों को वश में कर लिया वह जैन-गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी

0
IMG-20250420-WA0025

केकड़ी 20 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका) शहर में नेमिनाथ जैन मंदिर के समीप शिवम वाटिका में चल रहे प्रवचन के दौरान गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी ने कहा कि जिसने अपनी इंद्रियों को वश में कर लिया वह जैन है। जैनत्व की शिक्षा,सत्य,अहिंसा,अचौर्य,ब्रह्मचर्य,अपरिग्रह में ही निहित है।

मोबाइल बना डिप्रेशन का कारण

न्होंने कहा कि आजकल युवा गलत दिशा में भटक रहा है ।मोबाइल का दुरूपयोग, व्यसन,ओवर थिंकिंग के कारण डिप्रेशन में जा रहा है ।उसका मन शांत नहीं रहता है, अशांत मन ही सबसे बड़ा दुख है, ओर शांत मन ही सबसे बड़ा सुख है ।ज्ञान,तप, ध्यान,संयम व साधना से ही अपने पर नियंत्रण कर मन को शांत किया जा सकता है ।

उन्होंने कहा कि उड़न खटोले पहले भी थे आज भी है ।पहले पुष्पक विमान रिद्धि सिध्दि व विद्या शक्ति से चलते थे ।आज विज्ञान से चलते है ।प्रातः जिनाभिषेक ,शांति धारा,जिनेन्द्र अर्चना, वं धार्मिक क्रियाएं आर्यिका ससंघ के सानिध्य में सम्पन्न हुए ।

इनको मिला सौभाग्य

शांति धारा करने का सौभाग्य कैलाश चंद,राजकुमार,भूपेन्द्र, दीपक जैन मेहरुकलां परिवार व पदम चंद निहाल चंद नोरत मल ,गणेश कुमार जूनियाँ परिवार ने प्राप्त किया ।भगवान महावीर व आचार्यों के चित्र अनावरण ,दीप प्रज्जवलन व आर्यिका माताजी के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य चमेली देवी,विनोद कुमार, गणेश कुमार,सिद्दी, प्रियम, अक्षत मेहरुकलां परिवार को प्राप्त हुआ।शास्त्र भेंट शुभकामना परिवार के चन्द्रप्रभु ग्रुप ने किया ।

समाज के अध्यक्ष ज्ञान चंद जैन ज्वैलर्स व मंत्री कैलाश चंद जैन मावा वालों ने बताया कि मंदिर में अतिशयकारी मनवांछित फलदाता हर कष्ट निवारक मुनिसुव्रतनाथ भगवान की लाइव शांतिधारा आर्यिका माताजी के मुखार बिंद से की गई जिसका लाइव प्रसारण किया गया ।चंद्रकला जैन द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया ।यथा,हर्षिता, डॉली व मोहि,भवि जैन ने भी सुंदर भक्ति व मंगलाचरण प्रस्तुत किया ।पत्रिका विमोचन समाज के श्रेष्ठिगणो द्वारा 21 से 23 अप्रैल तक भगवान मुनिसुव्रतनाथ के तप,ज्ञान व जन्मकल्याण महा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया ।

“तीर्थंकर महावीर” फ़िल्म की शूटिंग अहिंसा जिन मोशन्स पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के डाइरेक्टर राजेन्द्र जैन ने जैन धर्म पर आधारित भगवान महावीर की गाथा पर “तीर्थंकर महावीर ” मूवी में आर्यिका माताजी के प्रवचन के दृश्य अपने कैमरे में कैद किये ।फ़िल्म डायरेक्टर राजेन्द्र जैन पूर्व में टी वी सीरियल “जय गणेश”,”आलिफ़ लैला” व “गुल गुलशन गुलफाम” में बतौर स्पेशल इफ़ेक्ट डाइरेक्टर कार्य कर चुके है ।सहायक प्रोड्यूसर मुनेश जैन,गीता जैन व भरत जैन व कैमरे की टीम साथ मे थी ।संचालन कपिल शास्त्री ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page