केकड़ी रोडवेज बस में यात्री की साइलेंट अटैक से मौत,

केकड़ी 18 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका) रानीखेड़ा स्थित बैरवा की ढाणी निवासी मांगीलाल बैरवा के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त।
मृतक मांगी लाल भीलवाड़ा में अपने पुत्र से मिलकर वापस घर लौट रहा था बस के केकड़ी पहुंचने पर यात्रियों ने मांगीलाल में हलचल नहीं होने से यात्रियों को हुआ संदेह,होने पर चालक, परिचालक को जानकारी दी और थाने में सूचना पर थाने से पुलिसकर्मी बस स्टेंड पहुंचे और एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने किया मृत घोषित।