अजमेर शहर का उप प्रांत पाल द्वितीय के प्रत्याशी न्याति ने किया दौरा

केकड़ी 11 अप्रैल(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) लायंस क्लब केकड़ी के सक्रिय सदस्य लायन सत्य नारायण न्याति उप प्रांत पाल द्वितीय के प्रत्याशी के रूप में अपने साथियों के साथ होने वाले 19 अप्रैल को उदयपुर में चुनाव के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए लायंस क्लब केकड़ी सर्विस चेयरपर्सन पुरुषोत्तम गर्ग, लायंस क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुरारी गर्ग के साथ लायंस क्लब अजमेर,लायंस क्लब अजमेर आस्था,लायंस क्लब अजमेर वेस्ट, लायंस क्लब अजमेर शौर्य के सभी सदस्यों ने अभूतपूर्व स्नेह देते हुए माला पहनाकर कर सम्मान किया।

पूर्व प्रांत पाल लायन सुधीर सोगानी,उप प्रांतपाल प्रथम लायन राम किशोर गर्ग, पूर्व प्रांत पाल लायन आर के अजमेरा,पूर्व प्रांत पाल लायन ओ एल दबे,क्लब प्रशासक,कैबिनेट सदस्य,क्लब के पदाधिकारी एवं लायंस क्लब अजमेर में रमाकांत बाल्दी, हेमंत शारदा हरीश गर्ग, आर पी शर्मा, रमेश चंद्र तापड़िया, अशोक बंसल, महेंद्र गोयल, टीकमचंद जैन, एन के माथुर, सुशील खंडेलवाल,अशोक जैन, डॉ वाई एस थडे, पुरुषोत्तम असवानी, लायंस क्लब अजमेर आस्था में अध्यक्ष लायन रूपेश राठी,लायन अतुल पाटनी, लायन पदमचंद जैन, आरपी अग्रवाल, अनिल कुमार जैन, अतुल कुमार विजय, सचिव राजेश चौधरी, कोषाध्यक्ष लायन हेमंत गट्टी, लायंस क्लब वेस्ट अजमेर के अध्यक्ष लायन चरण प्रकाश गुप्ता,लायंस क्लब शौर्य अजमेर के अध्यक्ष लायन सीमा शर्मा लायंस क्लब प्रीमियम अजमेर के अध्यक्ष कमल शर्मा से जन संपर्क कर एस एन न्याति ने 19 अप्रैल को उदयपुर में होने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का न्योता दिया एवं समर्थन की अपेक्षा की।