शीतला माता पूजन 21 मार्च को,

Oplus_131072
सावर 19 मार्च (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) क्षेत्र ओर आस पास के ग़मीं आंचल में शीतला माता का पूजन 21 मार्च को होगा | वही पूजन 21 मार्च को होगा।पंडित राजकुमार पाराशर निवासी पिपलाज ने बताया की शीतला सप्तमी बांसोडा रंधा पुआ ज्योतिष गणितीय विज्ञान एवं पंचांग के अनुसार इस बार 21 मार्च सन 2025 चैत्र कृष्ण सप्तमी शुक्रवार को शीतला सप्तमी सूर्योदय से रात्रि 2:45 तक रहेगी अतः ठंडा भोजन प्रसादी भोग शीतला माता के चढ़ाना शुभकारी रहेगी
शीतला माता के मीठे पकवान नमकीन पकवान रंधा पुआ बनाने का शुभ दिन 20 मार्च 2025 गुरुवार को चैत्र मास कृष्ण पक्ष छठ गुरुवार को शुभ रहेगा इस बार भद्र का प्रभाव शीतला सप्तमी पर बन रहा हैं |पंचांग एवं ज्योतिष में वर्णित है कि मेष वृषभ मिथुन और वृश्चिक राशि में चंद्रमा होने पर एवं ज्येष्ठा नक्षत्र रहने पर भद्र स्वर्ग लोक में विद्यमान रहती है अतः इस दिन शीतला सप्तमी के दिन पृथ्वी लोक पर भद्र का कोई अशुभ प्रभाव नहीं रहेगा।
शुक्रवार 21 मार्च को भद्र सूर्योदय से दोपहर 3:39 तक रहेगी गुरुवार 20 मार्च सन 2025 को भी भद्र स्वर्ग लोक की रहेगी |अतः दोनों दिन भद्रक का प्रभाव नहीं रहेगा| जनमानस में इस बार शीतला सप्तमी का श्रेष्ठ योग बन रहा है।