श्री राम धाम संत सेवा आश्रम में नौ कुंडीय महायज्ञ हेतु गणेश जी को सामूहिक निमंत्रण

Oplus_131072
केकड़ी 11 मार्च(केकड़ी पत्रिका) जूनिया स्थित गणेश जी की बड़ी पर बुधवार को होगा भक्तों का समागममेवदाकला श्री राम धाम संत सेवा आश्रमचौसला कॉलोनी मेवदाकला में आयोजित होने वाले नौ कुंडीय एवं गौपुष्टि महायज्ञ को लेकर बुधवार को भक्तगण सामूहिक रूप से गणेश जी को निमंत्रण देंगे।
यह आयोजन महंत श्री रघुवीर दास महाराज के सानिध्य में संपन्न होगा।इस क्रम में सभी श्रद्धालु बुधवार को शाम 4 बजे श्री राम धाम संत सेवा आश्रम पर एकत्रित होंगे, जिसके बाद जूनिया स्थित गणेश जी की बड़ी पर पहुंचकर विधिवत निमंत्रण अर्पित किया जाएगा। आयोजन में सभी भक्तों की उपस्थिति अनिवार्य बताई गई है।महायज्ञ की शुभता एवं सफलता हेतु इस आयोजन में अधिकाधिक श्रद्धालुओं से शाम 5 बजे तक जूनिया के गणेश मंदिर पर पहुंचने की अपील की गई है।