26 March 2025

नापाखेडा नाव हादसे में तीनों युवको के शव मिले गाँव में शोक की लहर

0
IMG-20250311-WA0015

सावर 11मार्च (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) सावर थाना क्षेत्र के नापाखेडा गाँव में बनास नदी में नाव पलटने से ड्बे तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं| रेस्क्यू आपरेशन के दोरान सुबह मंगलवार को सुबह आखिर लापता युवक का शव भी मिल गया है|0 जिससे गाँव नापाखेडा में शोक कि लहर दोड गई है|

यह हादसा 10 मार्च दोहपर करीब 12.30 बजे हुआ जब नापाखेडा गाँव के पाच युवक नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे थे|इनमें से दो युवक प्रवीण मीणा, ओर सावरा मीणा, किसी तरह तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे जबकि संदीप मीणा (30) कालू राम मीणा (16) ओर राजवीर मीणा (30) नदी में डुब ग ए| नाव पलटने ही इलाके में अफरा तफरी मच गई है| हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ओर प्रशासन ने मोके पर पहुचकर रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया|

पहले दिन अंधेरे हो जाने के कारण एसडीआर एफ ओर स्थानीय प्रशासन को रेस्क्यू आपरेशन रोकना पडा था| ओर मंगलवार को सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया जिसमें तीनों युवको के शव नदी से बरामद किए गए हैं| तीनों युवको के शव मिलने ही गाँव नापाखेडा में शोक की लहर दोड गई और पीड़ित परिवारों का हर मदद करने का आश्वासन दिया गया रो-रोकर बुरा हाल हो गया| ओर गाँव में मातम पसरा हुआ है| प्रशासन ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया गया |ओर पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page