डॉ. रघु शर्मा के स्वास्थ्य सुधार पर कुशलक्षेम जानने जिलेभर से पहुंच रहे लोग

केकड़ी 11 मार्च(केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर/हंसराज खारोल) पूर्व विधायक एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। विगत 28 फरवरी को अजमेर दौरे के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जे, एल, एन, अस्पताल, अजमेर के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था।
सीने में दर्द और घबराहट की शिकायत के बाद डॉक्टर्स ने उनकी एंजियोग्राफी कर बाईपास द्वारा स्टंट डाला, जिसके बाद से वे चिकित्सकीय परामर्श में केकड़ी स्थित अपने निज आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।डॉ. रघु शर्मा के स्वास्थ्य में सुधार की खबर मिलते ही जिलेभर से आमजन, राजनीतिक कार्यकर्ता, समर्थक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उनके कुशलक्षेम जानने पहुंच रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से वे स्वयं भी आगंतुकों से मिल रहे हैं, जिससे समर्थकों और शुभचिंतकों में संतोष और प्रसन्नता का माहौल है।डॉ. शर्मा से मिलने वाले सभी लोग उनके शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं और उनके मार्गदर्शन में क्षेत्र के विकास की उम्मीदें जता रहे हैं।