ग्राम कुशायता में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा औचक निरीक्षण कर ली कार्यप्रणाली की जानकारी

कुशायता,11 मार्च(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता में मंगवाकर को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के एरिया मैनेजर अजमेर भूपेंद्र सिंह सुमन द्वारा घर घर जाकर निरीक्षण किया गया,उनके द्वारा 0 से 5 वर्ष तक कै बच्चों के लगाये जाने वाले टीको के संबंध में अभिभावकों से जानकारी ली और ममता कार्ड भी चैक किये है|
इसके अतिरिक्त टीकाकरण,एस डी,आर,डुयू लिस्ट,लेफ्ट आउट ड्रॉप आउट,नियमित टीकाकरण शेषन, 4 की मेसेज,कुपोषण,स्तनपान आदि की भी जानकारी ग्रामीणों से ली।
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हेड अकाउंट सर्वे की ट्रेनिंग भी दी गई जिसमें राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र कुशायता ए,एन,एनअनूराधा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरधा के ए, एन, एम,लीला मीणा,राजकीय राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुरा ए एन एम प्रिया मीणा,राजकीय उच्च स्वास्थ्य केंद्र मोटालाव के ए एन एम लक्ष्मी आचार्य राजकीय उच्च स्वास्थ्य केंद्र बिसुदनी के ए एन एम,सुमित्रा भील, तथा आशा सहयोगिनी सांवरी खारोल कुशायता उर्मिला जैन बिसुदनी,उर्मिला जाट मोटालाव वंदना शर्मा बनेडिया,संतरा कहार बिसुदनी आदि कर्मचारी उपस्थित थे|
निरीक्षण में समस्त कार्य सर्वश्रेष्ठ पाया गया था विश्व स्वास्थ्य संगठन टीम द्वारा आशा सहयोगिनी सांवरी खारोल तथा ए एन एम अनुराधा को शाबाशी दी गई है|