गोरधा स्कूल में चल रहे दो दिवसीय एस.एम,सी एंव एस.डी.एम.सी प्रशिक्षण का हुआ समापन

कुशायता,14 फरवरी (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकतवर्ती ग्राम गोरधा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को अतिथियों की उपस्थिति में समारोहपूर्वक समापन हुआ।
जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के अधीनस्थ स्कूल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेडा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कीडवा का झोपडा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिकलिया, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोधा का झोपडा सभी विघालय के एस एम सी एंव एस,डी, एम, सी, सदस्यों को प्रशिक्षण का समापन हुआ।
इस प्रशिक्षण में विद्यालय की भौतिक एंव शैक्षिक गतिविधियों एंव कमियों को दूर करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया, ताकि विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओ को पूरा किया जा सके ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोरधा स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पी,ई,ई,ओ, हंसराज मीणा ने बताया कि सीआरसी ग्रांट की राशि को खर्च करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और प्रशिक्षण में ईसीओ क्लब खेल कूद अपनी लाडलो वार्षिक उत्सव की राशि टीएल एम केरियर मेला एम, डी, एम, के के बारे में सदस्यों को अवगत कराया।
गोरधा के पूर्व सरपंच गंगाराम मीणा,भवानी राम मीणा, गोपाल मीणा,पूर्व एस,डी,एम,सी सदस्य,रामचरण मीणा,विधायक प्रतिनिधि चन्दा मीणा,गीता देवी मीणा, पुष्पा देवी सेन, न्यायली देवी मीणा,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पी, ई,ई,ओ, हंसराज मीणा,व्याख्याता सुमित कुमार मेघवंशी, चेतन कुमार रेगर, वरिष्ठ अध्यापक योगेश कुमार यादव, हजारीलाल मीणा,बजरंग लाल कहार, घीसालाल मीणा, राम सिंह मीणा,शारीरिक शिक्षक रवि कुमार कुमावत, वरिष्ठ सहायक नरेश कुमावत, चंद्रप्रकाश वैष्णव, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिकलिया के प्रधानाध्यापक भंवरलाल रेगर,राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोधा का झोपड़ा, स्कूल के प्रधानाध्यापक लालाराम लोधा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेडा के स्कूल के अध्यापक राम प्रसाद मीणा आदि मौजूद थे