गोरधा में चना की फसल में लट का प्रकोप

कुशायता, 14 फरवरी (केकड़ी पत्रिका /hqmsraja खारोल) कुशायता और निकतवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के गोरधा सोकिया का खेडा, सुरजपुरा, पिपलाज, किशनपुरा, माधोपुरा, उमेदपुरा, उदयसागर ,देवमण्ड, गोठडा, मेहरूकला, गोपालपुरा, कीडवा का झौपडा, बिसुदनी,सहित कई गांवों में चना की फसलों में लटका प्रकोप जोर शोर के साथ बढ रहा है।
ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड गोरधा के उपाध्यक्ष गोपाल मीणा, सुरेश मीणा ने बताया कि चना की फसलों में लटका प्रकोप जोर-शोर के साथ बढ़ रहा है जो की चना की फसल चौपट हो रही है,जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी देखी गई है |