ग्राम पंचायत आमली मुख्यालय पर बुधवार को होगा फार्मर रजिस्ट्री तीन दिवसीय शिविर का आयोजन

कुशायता,12 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत आमली मुख्यालय पर बुधवार 12 फरवरी को फार्मर रजिस्ट्री कृषि एवं संम्बन्धित विभागों के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत आमली मुख्यालय पर 12 फरवरी को किसानों के लिए एक व्यापक और एकीकृत रजिस्ट्री बनाने के कार्य पर ग्राम पंचायत आमली मुख्यालय पर तीन दिवसीय शिविर की शुरुआत की गई है ।
यह शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजन किया गया है| प्रातः सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है|।ग्राम पंचायत आमली मुख्यालय पर 12 फरवरी को फार्मर रजिस्ट्री तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसके लिए प्रभारी भू, अ,निरीक्षक सहायक विकास अधिकारी एंव कृषि पयवेक्षक आदि मोजूद रहे।
शिविर में निर्धारित सुविधा यथा पर्याप्त कंप्यूटर टेबल कुर्सी टैट एवं कैंप कार्मिक के खान-पीन प्रचार प्रसार,सामग्री टैबलेट पोस्टर शिविर में कार्यक्रम बैनर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई |शिविर में किसानों की अधिकतम उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए अभियान का प्रचार प्रसार गतिविधियां की गई| फार्मर रजिस्ट्री शिविर में ई,के, वाई सी, के लिए कार्मिक उपस्थित सुनिश्चित की है| पीएम किसान लाभार्थियों को फॉर्म रजिस्ट्री करवाने के लिए प्रेरित करने के लिए कम से कम 4 बार प्रति लाभार्थियों को भिजवाना गयाहै| अभियान का प्रचार प्रसार गतिविधियों में किसानों लाभार्थियों के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप संदेश एसएमएस के माध्यम से सहयोग करना एवं प्रचार प्रसार सामग्री टैबलेट पोस्टर वितरण णिका विडियो आदि का क्रिएशन किया गया है | फार्मर रजिस्ट्री शिविर में ईकेवाईसी, के लिए कृषि पर्यवेक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित किया गया है |विभिन्न माध्यमो से फार्मर रजिस्ट्री शिविर का अधिक से अधिक प्रसार प्रसार किया गया|शिविर में मिडिया कवरेज एवं प्रचार प्रसार शोसल मीडिया किया गयाहै| जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया| लंम्बित पटटो का निस्तारण किया | सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में शेष रहे लाभार्थियों वार्षिक पेंशन सत्यापन किया गया |
शिविर लाभार्थियों को मिला फायदा
ग्राम पंचायत आमली मुख्यालय पर बुधवार को होगा फार्मर रजिस्ट्री तीन दिवसीय शिविर का आयोजन उपखण्ड अधिकारी श्रध्दा सिह एवं सावर तहसील दार भगवती प्रसाद वैष्णव विकास अधिकारी चिरजी लाल वर्मा शिविर प्रभारी सत्यनारायण मीणा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग पीएम ए वाई सर्वे 09 जन्म प्रमाण पत्र 3मृत्यु प्रमाण पत्र 3 पंजीयन 2 स्वामित्व योजना के अंतर्गत पटे 0 पेंशन सत्यापन 0 कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण 0 बीमा पॉलिसी वितरण 0 डीबीटी योजनाओं में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 35किसान सुविधा एप डाउनलोड करवाया गया 25 ,ऊर्जा विभाग द्वारा बदले गए मीटर प्रकरण 1विधुत सप्लाई में व्यवधान संबंधी समस्या निपटा ना 2 पी, एम, सूर्य घर योजना से संबंधित जागरुकता 2 रामदेव कुमावत, गोपाल कुमावत आमली खेडा निवासी,रसद विभाग द्वारा जीव एप की संख्या 0 पी, एमजीकेएवाई रजिस्ट्रेशन 0 ई केवाईसी 0 पशुपालन विभाग द्वारा मंगल पशु बीमा रजिस्ट्रेशन 20 ,वैक्सीन 120 उपचार 64 स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन 01ईकेवाईसी 02 इ-राशन लाभार्थी 0 हैल्थ चेक अप लाभार्थी 0 , आयुष्मान वय वंदना योजना,4 सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन रजिस्ट्रेशन 0 पेंशन सत्यापन 5 पालनहार रजिस्ट्रेशन 1 मुख्यमंत्री कन्यादान रजिस्ट्रेशन 0 अन्य प्रगति एफ आरसी ईकेवाईसी 105 पंजीयन 104भूमि सत्यापन के लिए शेष 1
शिविर में ये रहे मौजूद
शिविर में सावर तहसील दार भगवती प्रसाद वैष्णव, गिरदावर सत्यनारायण मीणा, सरपंच शायरी देवी रेगर,ग्राम विकास अधिकारी किशन माली,कनिष्ठ सहायक,कविता राठौड़, प्रेम चन्द पटवारी लोकेश कुमार मीणा, पटवारी प्रधान मीणा आमली,मुकेश बैरवा बिसुदनी,पशुपालन विभाग के राजकीय पशु चिकित्सा केन्द्र बिसुदनी डॉक्टर रूही मीणा, राजकीय पशु चिकित्सा केंद्र गोरधा कंपाउंडर सत्यनारायण योगेश नाथ योगी,ऊर्जा विभाग के लाईन मेन रामदयाल मीणा कनिष्ठ, अभियंता सुभाष चंद्र मीणा, तकनीकी सहायक रामेश्वर जाट, समाज कल्याण विभाग मोहम्मद असलम सूचना , ई-मित्र संचालक भैरू लाल गुजर, मस्तराम गुरजर उप सरपंच रंगलाल गुजर, वार्ड पंच इंद्रजीत नाथ योगी सीता देवी ,निरमा देवी पंचायत शिक्षक मुकेश कुमार जांगिड़ सरपंच प्रतिनिधि राम प्रसाद रेगर कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा आदि मोजूद थे|