ग्राम पंचायत गोरधा दसवीं हरि बोल प्रभात फेरी सम्मेलन मे सडको पर श्रध्दालुओ का सेलाब उमड पडा है

कुशायता,10 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर सोमवार को सडको पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पडा है|दसवीं हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन सोमवार को किया गया है| दसवीं हरि बोल प्रभात फेरी सेवा समिति गोरधा के तत्वावधान में सोमवार को क्षेत्र में 71 गांवों के रामभक्तों की विशाल हरि बोल प्रभात फेरी ने जब हरि बोल प्रभात फेरीरामधुनी मण्डल ओर भजन गाते हुए| गोरधा कस्बे के परिक्रमा की तो समूचे कस्बे गोरधा का माहौल भतिमय हो उठा है| गाँव गाँव से आए हजारों श्रद्धालुओं को लोगों ने प्रभु की भति में लीन होकर तपती दोपहर में रामधुनी ने गाते देखा तो लोग श्रध्दा से अभिभूत हो उठे|| दसवीं हरि बोल प्रभात फेरी आयोजन समिति के सदस्य पुर्व सरपंच गंगाराम मीणा, भवानी राम मीणा, गोपाल मीणा, सांवरमल मीणा अर्जुन मीणा मिश्रीलाल मीना हीरालाल मीणा रमेश सेन प्रभु लाल मीणा बाबूलाल मीणा ओम प्रकाश मीणा कनीराम मीणा सुरतराम मीणा, हरि सिंह मीणा जगदीश प्रसाद जांगिड़ पूर्व सरपंच सौदान मीना कालूराम मीणा घीसालाल मीणा बजरंग मीणा सुरेश कुमार मीणा वकील भवाना राम मीणा, भवानी राम मीणा, राजू मीणा, कनीराम मीणा भवानी राम मीणा, अशोक मीणा, मुकेश मीणा, चेतन मीणा, सुरेश मीणा, ओमप्रकाश मीणा,ने बताया कि दसवीं हरि बोल प्रभात फेरी में आने वाले का सभार रामधुनी मण्डलो का पंजीयन सोमवार को सुबह 8 बजे तक किया गया| तत्पश्चात सुबह 9 बजे ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के बस स्टैंड पर बाला जी महाराज के मन्दिर के साथ दसवीं हरि बोल प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया है| हरि बोल प्रभात फेरी द्वारा बैण्ड बाजो तथा नगाडो के साथ पीछे पीछे विभिन्न गावों से आई हरि बोल प्रभात फेरी में आई रामधुनी मण्डलियो के महिला व पुरूष अपने अपने गाँव के नाम लिखे बेनर लिए चल रहे थे|
दसवीं हरि बोल प्रभात फेरी में शामिल विभिन्न रामधुनी मण्डल मन्दिरों मे जाकर पुजा आर्चना कर मीणा मोहल्ला, जेन मोहल्ला, लोहार मोहल्ला, राजपूत मोहल्ला, सैन मोहल्ला, बलाई मोहल्ला भील मोहल्ला, खाती की परिक्रमा की गई है| दसवीं हरि बोल प्रभात फेरी गोरधा के बस स्टैंड बाला जी महाराज के मन्दिर परिसर के साथ प्रारंभ हुई है| रंग बिरगी वेश भूजा से सचे धजे श्रध्दालुओ का सेलाब जब मुख्य बाजारों से निकलने लगा तो कस्बे का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है| ओर जगह जगह मीठा पानी की व्यवस्था की गई है | और हरि बोल प्रभात फेरी मंडलों पर महिला पुरुष पुरुषों द्वारा अपने-अपने अपने-अपने मकान के छत के ऊपर से गुलाब के फूल बरसाया गया |और जगह-जगह स्वागत गेट भी बनाया गया|
इसके बाद दसवीं हरि बोल प्रभात फेरी बाला जी महाराज के मन्दिर परिसर में पहुचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई|
धर्म सभा में श्री श्री 1008 श्री निर्मल दास जी महाराज रामद्वारा लुल्लास प्रवचन दिया गया है| ओर दसवीं हरि बोल प्रभात फेरी में का संचालन पुर्व सरपंच जगदीश खाती किया गया है, ओर नन्ही मुन्नी बालक महिलाओं पुरुषों द्वारा झूला चकरी का जमकर आनंद उठाया गया और अंत में प्रसाद का वितरण भी किया गया |हरि बोल प्रभात फेरी मंडलों के अध्यक्षों को समृतिचिन्ह देखकर सम्मानित किया गया | पुर्व सरपंच गंगाराम मीणा भवानी राम मीणा, रमेश सेन, सावरा मीणा, गोपाल मीणा, सावरमल मीणा, प्रभु मीणा, सरपंच पपिता देवी मीणा, पुर्व वार्ड गंगा राम मीणा, हरिसिंह मीणा,शंकर मीणा, बजरंग मीणा, हीरा लाल मीणा, पुर्व सरपंच जगदीश खाती, सोदान मीणा, अर्जुन मीणा, भवानी राम मीणा, भवाना राम मीणा, बाबु लाल मीणा, कालू राम मीणा, प्रहलाद मीणा, सुरेश मीणा, अशोक मीणा, मिश्री लाल मीणा महाराज, प्यारे लाल मीणा, रामप्रसाद मीणा, कनीराम मीणा सूरतराम मीणा घीसा मीणा राजू मीणा संत भेरूनाथयोगी महाराज, दुर्गा नाथ योगी, सुरेश मीणा, चेतन मीणा,आदि मोजूद थे,

गोरधा में एक शाम चार भुजा के नाम पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है,,
कुशायता,,, ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर रविवार रात्रि को मीणा मोहल्ला में रविवार रात्रि को एक शाम चार भुजा नाथ के नाम पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है| ओर रविवार रात्रि आयोजित एक शाम चार भुजा नाथ के नाम भजन संध्या में भजन गायको एक से एक बढकर भजन पुस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया गया है| भजन संध्या का शुभारंभ राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकार बाबु लाल मीणा एवं महावीर प्रसाद खाती ने गणपति वंदना करने के बाद में ” अरज करा गोरा थाकी चरणा में राखजो माने सेवा में अरज करा गोरा थाली भजन,, गायक कलाकार महावीर प्रसाद खाती ने ” काना कांकरिया मत मार मटकिया फूट जावली” इसके बाद में भैरू नाथ योगी ने ” साधु भाई पिवो न पियाला अमृत का घटक घटक घटक मारा हिवडा मे डूबू शाम खटक खटक खटक भजन सुनकर श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया गया है| इस दोरान श्रध्दालु ने पुष्प वर्षा कर व चार भुजा नाथ के नारों से साथ वातावरण को भतिमय बना दिया गया है| बहार से आए गायक कलाकार को माला साफा बंधवाकर व माल्यार्पण कर भय स्वागत किया गया है| भजन संध्या में नृत्यांगना ने नृत्य पुस्तुत कर अपनी नृत्यकला ओर विभिन्न अध्दाओ से श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया गया है|
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव उमेदपुरा में क्षेत्र भगवान देवनारायण की स्थापना दिवस पर गांव बार रसोई का आयोजन किया गया,,
कुशायता,,,ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव उमेदपुरा मे सोमवार को देवनारायण भगवान की स्थापना दिवस पर गांव बार रसोई का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के सभी गांव के कुशायता बिसुदनी मेहरूकला सावर, किशनपुरा, मोटालाव, गन्धेर सहित आसपास के सभी गावों कै महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा लाडु बाटी का जमकर आनंद लिया गया| ओर रविवार रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकार द्वारा अपने मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई किस श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया गया|