लोधा का झोपडा मे चारभुजा मंदिर के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कुशायता, 02 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव लोधा का झोपडा मे रविवार को श्री श्री 1008 श्री भगवान चार भूजा नाथ की 38 वी स्थापना दिवस एवं बसंत पंचमी पर ग्राम में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
पुजारी हनुमान वैष्णव एवं लोधा का झोपडा के निवासी लाला राम लोधा ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे जूलूस शुरू चारभुजा मंदिर से जूलूस शुरू होकर चारभुजा मोहल्ला, रेबारी मोहल्ला, बाबा मोहल्ला, रामदेव मंदिर मोहल्ला,लाल बाई बजरंगबली स्थान पर डीजे नगाड़ा के साथ जुलूस निकाला गया।
कुशायता, उमेदपुरा किशनपुरा,बिसुदनी गोरधा चिकलिया, पिपलाज सदारा आमली सोकिया का खेडा, कीडवा का झोपडा, देवमण्ड, गोठडा, मेहरूकला, गोपालपुरा, सहित आसपास के सभी गांवो के महिला एंव पुरूष लड्डू बाटी का जमकर आनंद उठाया गया है।
रविवार शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर विशाल भजन संध्या की शुरुआत की गई | जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकार द्वारा अपने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिससे श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया।