लोधा का झोपडा मे चारभुजा मंदिर की 38 वीं स्थापना दिवस पर रविवार को धार्मिक आयोजन

कुशायता 01 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव लोधा का झोपडा मे रविवार को श्री श्री 1008 श्री भगवान चार भूजा नाथ की 38 वी स्थापना दिवस एवं बसंत पंचमी पर रविवार को गांव बार रसोई का आयोजन किया जाएगा |
पुजारी हनुमान वैष्णव एवं लोधा का झोपडा के निवासी लाला राम लोधा ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे से जूलूस शुरू होगा जो कि चारभुजा मंदिर के स्थान से चारभुजा मोहल्ला रेबारी मोहल्ला बाबा मोहल्ला, रामदेव मंदिर मोहल्ला, लाल बाई बजरंगबली स्थान पर डीजे नगाड़ा के साथ जुलूस निकाला जाएगा| जिसकी तैयारी जोर-शोर के साथ चल रही है|